Face beauty tips: सुबह सवेरे उठकर करें ये काम, चमकने लगेगा चेहरा
अक्सर आपने डॉक्टर को कहते सुना होगा कि सुबह के वक्त हेल्दी डाइट लेने से न केवल फिट रहा जा सकता है बल्कि व्यक्ति हेल्दी भी रह सकता है। ऐसे में बता दें कि सुबह के समय यदि अपनी त्वचा की देखभाल की जाए तो इससे स्किन का ख्याल रखा जा सकता है। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको बताते हैं कि सुबह के वक्त किन तरीकों से स्किन को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल
सबसे पहले क्लींजिंग के लिए क्लींजर का उपयोग करें। क्लींजिंग से व केवल चेहरे की जमा गंदगी दूर हो सकती है बल्कि धूल-मिट्टी और डेड स्किन भी दूर हो सकती है।
इसके बाद आप अपने चेहरे पर चंदन का पैक लगाएं। इसके लिए आप एक कटोरी में हल्दी और चंदन को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं फिर अपनी त्वचा को प्रभावित स्थान से धो लें।
इसके बाद अपनी त्वचा पर टोनर या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसे में आप चेहरे पर कॉटन बॉल की मदद से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
उसके बाद अपनी त्वचा पर आप सीरम लगाएं। ध्यान रहे चेहरे की जरूरत के अनुसार अपने सीरम का इस्तेमाल करें।
उसके बाद बाहर निकलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं। इससे न केवल आप अपनी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचा सकते हैं बल्कि टैनिंग, डार्क स्पॉट्स आदि से बचाव हो सकता है।