Recipe: छोटे बच्चों को खिलाएं यह मखाना पाग, मीठा होने के साथ सेहत के लिए भी है फायदेमंद
लाइफस्टाइल डेस्क। मखाना में कई पोषक तत्व होते हैं जो हर उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं, हालांकि छोटे बच्चे मखाना नहीं खाते हैं क्योंकि मखाने का स्वाद उन्हें फीका लगता है। दोस्तों आज हम आपको मखाना पाग बनाने की विधि बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर मीठे और स्वादिष्ट मखाना पाग बना सकते हैं यह छोटे बच्चों को भी बहुत पसंद आएंगे।
दोस्तो यह मीठे और सेहतमंद मखाना पाग बनाने के लिए मध्यम आंच पर कढ़ाही में मखानों को देसी घी में अच्छे से तलकर एक प्लेट में निकाल लें। अब आप तीन तार की चाशनी बनाकर ठंडा कर ले और इसमें मखानों को डुबोकर 10 मिनट बाद निकालकर कदूकस नारियल बुरका दे। दोस्तों अब आप इन टेस्टी मखाना पाग को स्टोर करके रख सकते हैं और रोजाना अपने बच्चों को खिला सकते हैं।