इंटरनेट डेस्क। देश में वाहनों के लिए अब फास्टैग जरूरी हो गया है। अगर आपने अभी तक फास्टैग नहीं बनवाया है तो आपको डबल टोल देना पड़ेगा। इसी कारण तो अब वाहनों में फास्टैग स्टीकर लगा होता है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि फास्टैग डैमेज होने पर आप किस प्रकार से इसे रिप्लेस कर सकते हैं।

फास्टैग को रिप्लेस करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करना होगा। फास्टैग काम नहीं कर रहा है और डैमेज होने पर बैंक को आपको दूसरा फास्टैग इश्यू करना होगा। बैंक पहले वाले फास्टैगको डिएक्टिवेट करेगा।

अगर बैंक आपकी इस संबंध में सहायता नहीं करता है तो आप इसकी शिकायत NETC के ट्विटर हैंडल या फिर हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं। आपको आज ही ये कम कर लेना चाहिए, नहीं तो आपको डबल टोल देना पड़ेगा। केन्द्र सरकार की ओर से फास्टैग को जरूरी कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक फास्टैग नहीं बनवाया है तो इसे जरूर ही बना लें।

PC: abplive

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News