Fashion Tips: ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ये हील्स है परफेक्ट, होते है कंफर्टेबल !
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि फैशनेबल स्टाइल के लिए हमारी आउटफिट के साथ साथ हमारे फुटवियर भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए आउटफिट्स के साथ हील वाले सैंडल भी एक बेस्ट ऑप्शन होते हैं। लेकिन किसी भी तरह के फुटवियर तेरी करते समय उनका कंफर्टेबल होना भी बहुत जरूरी है। यदि आप भी एक वर्किंग वुमन है और ऑफिस जाने के लिए आप स्टाइलिश और कंफर्टेबल हिल्स कैरी करना चाहती है तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे हिल्स के ऐसे कलेक्शन के बारे में जो आपके लिए ऑफिस में कैरी करने के लिए बेस्ट है। आइए जानते है इनके बारे में -
* म्यूल्स :
अगर आप ऑफिस जाने के लिए स्टाइलिश हील्स कैरी करना चाहती है तो आप म्यूल्स कैरी कर सकती हैं। इस तरक्की हिल्स फ्रंट से कवर होती है और इस हिल की हाइट 1.5 से 2.5 इंच या इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन आप अपनी लेंथ के अनुसार सही हिल्स का चुनाव कर सकती है और खूबसूरत लुक पा सकती है।
* वेजेस :
वेसेज हिल्स भी बहुत खूबसूरत और कंफर्टेबल होते हैं और इस हिल्स की खासियत यह है कि इसे पहनकर चलने से आवाज नहीं आती है इस तरह की हील की लंबाई पीछे से ज्यादा होती है। इसलिए आप वेसेज हिल खरीदते समय अपनी पसंद के अनुसार हिल का चुनाव कर सकती है।
* ब्लॉक हील :
वर्किंग महिलाओं के लिए ऑफिस में कैरी करने के लिए ब्लॉक हील सैंडल्स भी एक अच्छा विकल्प होता है जो महिलाएं रोजाना हिल्स नहीं पहनती है उन महिलाओं के लिए इस तरह के हिल्स पर्फेक्ट होती है। आप अपने ऑफिस के लिए पेस्टल कलर की ब्लॉक हील्स कैरी कर सकती है जो आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
* किटन हील्स :
ऑफिस में हिल्स कैरी करने के लिए किटन हील्स भी एक अच्छा विकल्प है। यह हिल्स अक्सर महिलाओं को बहुत पसंद आती है इस हिल को आप अपने पसंदीदा कलर में चुन सकती है। ऑफिस रूटीन के लिए यह एक बेहतर हील्स है। यह 1 इंच हाई हील आपको कंफर्टेबल फील करवाएगी। इस तरह की हिल्स को आप फॉर्मल ड्रेस या फिर अन्य ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती है।