Fashion Tips: अनन्या पांडे की ये टी-शर्ट है डेली यूज के लिए बेस्ट, जानिए इसकी कीमत और इसे कहा से खरीदे !
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड जगत में अनन्या पांडे का नाम कौन नहीं जानता यह एक्टर्स बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने आउटफिट्स को लेकर भी आए दिन चर्चा में रहती है. अनन्य पांडे बहुत जल्द अपनी आने वाली फिल्म लाइगर से दिलों को धड़काने वाली है। अनन्या पांडे की इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही अनन्या पांडे की एक टी-शर्ट भी बहुत ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। अनन्य पांडे की इस टीशर्ट के लिए कहा जा रहा है कि यह टीशर्ट डेली यूज़ के लिए बहुत अच्छी है अगर आप भी अनन्य पांडे की टीशर्ट को खरीदना चाहती हैं तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इस टीशर्ट के बारे में विस्तार से -
अनन्या पांडे हमेशा अपने आउटफिट्स पर पूरा ध्यान देती हैं. 24 जुलाई को अनन्या कंफर्टेबल लुक और सिंपल से लुक में नजर आईं. दरअसल इस दिन अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर के बाइकर शॉर्ट्स के साथ एक ओवरसाइज्ड रेड टी-शर्ट को कैरी करके फैंस का ध्यान आसानी से खींचा. अनन्या की ये टी-शर्ट 'BLUORNG' ब्रांड की है. खास बात ये है कि 'BLUORNG' की वेबसाइट पर ये टी-शर्ट मौजूद है।
बालों को बंध रखते हुए कंफर्टेबल फ्लैट्स के साथ खुद को स्लाइलिश बनाया. हालांकि एक्ट्रेस की इस टी-शर्ट की कीमत इसके बाद से छाई हुई है। अब हर किसी के मन में सवाल ये होगा कि आखिर 'BLUORNG' ब्रांड की इस टी-शर्ट की कीमत कितनी तगड़ी होगी, तो फिर आपको बता दें कि अनन्या पांडे की इस टी-शर्ट को खरीदने के लिए आपको 2,995 रुपए खर्च करने होंगे. इसको आसानी से आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं।