Fashion Tips: गर्मियों में ये कलर्स देंगे ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक, मौसम के हिसाब से करें नेलपेंट्स का इस्तेमाल !
गर्ल्स को लंबे नाखून रखने का काफी शौक होता है. लेकिन लंबे नाखूनों को मेंटेन और खूबसूरत बनाए रखने के लिए भी काफी कुछ करना होता है. अगर आपके नाखून लंबे हैं, तो आप इन पर नेलपेंट लगाने का शौक भी जरूर रखती होंगी. लेकिन नेलपेंट के कलर का चुनाव मौसम के हिसाब से किया जाए तब ही वो ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देता है, वरना काफी अजीब लगता है। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की आपको किस मौसम में किस तरह का और कौनसे रंग का नेलपेंट्स लगाना चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
*नियॉन कलर :
आजकल नियॉन कलर भी काफी पसंद किया जाता है. आप इसे गर्मियों में लगाएंगी तो ये काफी कूल लगता है. इसे आप सिंपल से आउटफिट के साथ भी मैच करवा सकती हैं. ये देखने में काफी अट्रैक्टिव भी लगता है।
* ब्लैक कलर :
ब्लैक कलर भी आजकल गर्ल्स के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इसे बोल्ड कलर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. अगर आपको भी ये कलर पसंद है तो आप गर्मियों में बिना कुछ सोचे इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि ब्लैक कलर हर मौसम में अच्छा लगता है।
* लाल रंग :
अगर आप अक्सर रंग को लेकर कंन्फ्यूजन में रहती हैं, तो लाल कलर को बिना कुछ सोचे समझे खरीद लीजिए. ये ऐसा कलर है जो आपके हर आउटफिट के साथ मैच करेगा और किसी भी मौसम में स्टाइलिश लुक देगा. इसे हॉट ट्रेंड्स में गिना जाता है।
* पिंक कलर :
पिंक कलर को भी एवरग्रीन माना जाता है. इसका फैशन कभी आउट नहीं होता. इसके कई शेड्स आपको मिल जाएंगे. आप गर्मियों में पेपी पिंक, हॉट पिंक, फ्लेमिंगो पिंक, रास्पबेरी पिंक आदि कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. मल्टीकलर ड्रेस के साथ ये बेहद खूबसूरत नजर आता है।