Fashion Tips: कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए क्रॉप टॉप को इन स्टनिंग तरीकों से करें स्टाइल !
गर्मियों में सभी को हल्के कपड़े पहनना ही पसंद होता है। गर्मियों में अधिकतर लड़कियां क्रॉप टॉप पहनना पसंद करती हैं. एक नए और खास लुक के लिए आप क्रॉप टॉप को कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं. ये आपको एक स्टाइलिश लुक देंगे। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे क्रॉप टॉप को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन आइडियाज के बारे में -
* साड़ी व लहंगे के साथ पहनें क्रॉप टॉप :
अगर आपको साड़ी के साथ ब्लाउज तैयार कराने का टाइम नहीं है, तो आप साड़ी के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं. ये आपको एक बेहतरीन लुक देगा. आप साड़ी के साथ एंब्रायडिड क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
* शर्ट के साथ पहने क्रॉप टॉप :
आप क्रॉप टॉप को डेनिम शर्ट या टाई डाई शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं. ये आपको एक खूबसूरत लुक देगी. टाई डाई शर्ट के साथ क्रॉप टॉप को स्टाइल करना इन दिनों काफी ट्रेंड में है. आप इसे डेनिम जैकेट के साथ भी पेयर कर सकती हैं।
* स्कर्ट के साथ पहने क्रॉप टॉप :
क्रॉप टॉप को आप केवल जींस के साथ ही नहीं बल्कि स्कर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं. लॉन्ग हो या शॉर्ट आप किसी भी तरह की स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं।
* प्लाजो के साथ पहनें क्रॉप टॉप :
प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप वियर करना भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ये आपको एक इंडो-वेस्टर्न लुक देता है. प्लाजो के साथ आप एंब्रायडिड क्रॉप कैरी कर सकती हैं. इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर लुक को कंप्लीट करें।