Onion juice benefits: कई औषधीय गुणों से भरपूर है प्याज का रस, दूर करता है ये गंभीर बीमारियां
लाइफस्टाइल डेस्क। प्याज कई पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है, जिस कारण प्याज का रस औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार प्याज के रस के सेवन से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याए जड़ से समाप्त हो जाती है। आज हम आपको प्याज के रस से होने वाले हेल्दी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.बालों में प्याज का रस लगाकर मसाज करें और 20 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें, इससे बाल झड़ने की समस्या समाप्त हो जाती है।
2.छोटे बच्चों को बदहजमी होने पर प्याज के रस की तीन-चार बूँदें चटाने से तुरंत फायदा होता है।
3.आयुर्वेद के अनुसार अतिसार के पतले दस्त होने पर रोगी की नाभि पर प्याज का रस किसी कपड़े पर लगाकर नाभि पर फैलाकर बांध दे, इससे फायदा होगा।
4.दोस्तों हैजे की समस्या होने पर रोगी को प्याज के रस में पुदीने का रस मिलाकर हर 15 मिनट में एक-एक चम्मच पिलाने से से राहत मिलती है।