Fashion Tips: नयनतारा अपने फैशन और स्टाइल से देती है कई बॉलीवुड एक्टर्स को मात, इनके के लुक्स से आप भी लें टिप्स !
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा हर तरफ छाई हुई हैं. लाखों दिलों पर राज करने वाली नयनतारा ने सात फेरे ले लिए हैं. एक्ट्रेस की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुआ हैं। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर विग्नेश संग 9 जून को शादी की. अपनी शादी में भी बला की सुंदर लगीं नयनतारा. एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल से बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ा. हम आपको एक्ट्रेस बेस्ट स्टाइल से रूबरू करवाएंगे। जिनसे आप भी टिप्स लेकर स्टाइलिश दिख सकती है। आइए जानते है नयनतारा के लुक्स के बारे में विस्तार से -
* नयनतारा के इंस्टाग्राम पर साड़ी का लुक खूब देखने को मिल जाएगा. साड़ी में भी लाइट मेकअप के साथ बला की सुंदर लगती हैं. एक्ट्रेस की ये साड़ी कॉटन टाइप में है, जो लाइट कलर की है, ऐसे में इस साड़ी को आप रोजमर्रा में आसानी से कैरी कर सकती हैं।
* नयनतारा के स्टाइल पर फैंस हमेशा फिदा रहते हैं.वो साड़ी के साथ ही बोल्ड लुक वाली वेस्टर्स ड्रेस पहनने में भी आगे हैं. एक्ट्रेस का ये लुक एक फोटोशूट का है, जिसनें वो काफी स्टाइलिश लग रही हैं. किसी स्पेशल पार्टी के लिए इस लुक से टिप्स लिए जा सकते हैं ।
* सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस अपने स्टाइल से हर किसी को क्रेजी करती हैं. इस लुक की बात करें तो, वाइट शर्ट के साथ प्लिट वाली ग्रे शेड की स्कर्ट उन्होंने कैरी की. किसी ऑफिस के लिए ये लुक आसानी से कॉपी किया जा सकता है, ये हर किसी को क्लासी लुक देगा ।
* शादी की बात करें तो नयनतारा ने सबसे हटकर रोज शेड की साड़ी कैरी की. एक्ट्रेस जैसा स्टाइल किसी भी एक्ट्रेस ने अब तक कैरी नहीं किया है। प्लेन डार्क रेड साड़ी के साथ हैवी ग्रीन शेड की ज्वैलरी कैरी की. एक्ट्रेस ने सिंपल सा मांग टीका लगाया।
* फैशन और स्टाइल में नयनतारा हर किसी से आगे हैं. एक्ट्रेस के इस मैक्सी ड्रेस वाले गाउन से नजरे हटाना मुश्किल है. एक्ट्रेस की ये ड्रेस रिलेक्स देने के साथ की स्टाइलिश लुक देने वाली है. इस गाउन के साथ बंद बालों में वो परफेक्ट लगीं. इस लुक को कोई भी कैरी कर सकता है।