Fashion Tips: यदि आप अपने पुराने कपड़ों को नहीं चाहती छोड़ना तो इस तरह से करें उनका फिर से इस्तेमाल !
इंटरनेट डेस्क. आज के समय में फैशन और स्टाइल रोज बदलता है। आदमी समय में हर कोई फैशन और स्टाइल में रहना चाहता है। जिसके लिए लोग तरह-तरह के आउटफिट्स और कई तरीके अपनाते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए लोग फैशन ट्रेंड को फॉलो करते हैं। जिसके कारण कभी-कभी महंगे कपड़े भी ट्रेंड से बाहर हो जाते हैं जो हमारे लिए किसी काम के नहीं रहते। यदि आपके पास भी ऐसे ही कहीं कपड़े हैं जिनका ट्रेंड अब नहीं है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप अपने पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते है विस्तार से -
* आपने अक्सर देखा होगा कि एक जींस फॉर बहुत ज्यादा समय तक पहनने से हम उससे बोर होने लगते हैं यदि आपके साथ भी ऐसा ही है और आप उस जींस को अपनी अलमारी से हटाना चाहती हैं तो आप उसे हटाने की जगह एक नया लुक देकर कैरी कर सकती है। आप अपनी किसी भी चीज को काटकर उसे स्टाइलिश शॉर्ट्स का लुक दे सकते हैं। आप अपने हिसाब से जींस को काट सकते हैं और शॉर्ट्स तैयार कर सकते हैं।
* यदि आप भी अपने किसी पुराने सूट से बोर होकर उसे फेंकने वाली है तो रुक जाए आप अपने पुराने सूट को फेंकने की बजाय उससे अपने घर में रखे सोफे के लिए कुशन कवर तैयार कर सकती है। इसके लिए आप अपने सूट को गले से नीचे की तरफ काट ले और अपने सूट की दोनों स्लीव्स को अलग कर ले। और उस कपड़े को सोफे के आकार के दो टुकड़ों में बांट लें इसके बाद चारों खानों को एक साथ मिलाकर सिलाई कर दें और एक तरफ का हिस्सा खुला छोड़ दें इस तरह से आप अपने सोफे का कुशन कवर तैयार कर सकती हैं
* अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाएं साड़ी और दुपट्टे के पुराने हो जाने पर उन्हें इस्तेमाल करना बंद कर देती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन पुरानी साड़ियों और दुपट्टे को अपने स्टाइल के लिए फिर से कमाल कर सकती है आप अपनी इन पुरानी साड़ियों से गाउन लुक ड्रेस बनवा सकती है। यदि आपकी साड़ी में बॉर्डर या सेक्विन है तो इसके द्वारा आप सूट तैयार करवा सकते हैं और इस बॉर्डर को लेस के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं जबकि आप अपने पुराने दुपट्टे से मिनी स्कर्ट या टॉप बनवा सकती है।
* अक्सर देखा जाता है कि लड़कियों के सूट तो पुराने हो कर फट जाते हैं लेकिन इन सूटों के दुपट्टे जल्दी से पढ़ते नहीं हैं यदि आप भी इन दुपट्टा का इस्तेमाल फिर से करना चाहती है तो आप उन्हें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकती है आप इन दुपट्टा से डोर मेट बना सकती है। डोर मेट बनाने के लिए सबसे पहले दुपट्टे को एक कतार में काट लीजिए और इसका गोला बना ले इसके बाद सभी को आपस में जोड़ कर फूल की आकृति दे फिर इसको डोर मेट का लुक दे।