Fashion Tips: आप भी सोच रहे है कृति सेनन के जैसे जंपसूट लेने की तो जान ले पहले इसकी कीमत !
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के लुक्स पर फैंस अक्सर फिदा रहते हैं. एक्ट्रेस सिंपल और स्टाइलिश लुक्स से हर किसी को क्रेजी करती हैं. कृति अक्सर इस तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं। जिनको आप भी पार्टी आदि में कैरी कर सकती हैं. एक्ट्रेस अक्सर इस तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं, जो सुर्खियों में आ जाते हैं। हाल में एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड वाइट जंपसूट का लुक शेयर किया. अगर आप भी इसको कैरी करने के मूड में हैं, तो फिर पहले इसके बारे में जान लें। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कृति सेनन के इस जंपसूट के बारे में विस्तार से -
कृति सेनन के द्वारा कैरी किया गया जंपसूट एक दम क्लासी अंदाज का है. इसको कैरी करके किसी भी महफिल में आप छा सकती हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस का ये जंपसूट ब्रिटिश लक्जरी वूमेनवियर ब्रांड साफिया के कलेक्शन से है. इसको सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने लुक दिया है. इस जंपसूट के साथ के साथ लाइट मेकअप किया है।
कृति ने इस लुक को बालों में स्टाइलिश बन बनाकर पूरा किया है. अगर आप इस ड्रेस को खरीदने के विचार में हैं, तो फिर इसको ऑनलाइन के माध्यम से खरीदा जा सकता है। एक्ट्रेस का जंपसूट ऑफसोल्डर लुक का है, जिसको कैरी करना हर किसी के बस का नहीं है, इसकी कीमत बजट से बाहर ही है।
आपको बता दें कि कृति सेनन के इस जंपसूट को, बेलारा आइवरी हार्नेस और ब्लैक ताकायामा जंपसूट कहा जाता है. इस सिंपल से जंपसूट की कीमत ₹1,10,790 (1,158 पाउंड स्टर्लिंग). यानी कि जिसने लोगों की एक महीने की सैलरी नहीं होती है, उससे ज्यादा कीमत का कृति का ये जंपसूट है।