इंटरनेट डेस्क. बाजार में आए दिन महिलाओं के लिए तरह-तरह के आउटफिट्स आते रहते हैं। इन फैंसी और डिजाइनर आउटफिट्स के आने के बाद भी महिलाओं की सबसे पहली पसंद सलवार सूट ही होती है खास तौर पर हर महिला किसी भी प्रोग्राम या शादी के लिए सलवार सूट ही कैरी करना पसंद करती है। क्योंकि महिलाओं के लिए सूट ऐसा आउटफिट्स है जो उन्हें स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी महसूस होता है। अगर आप भी आने वाले शादियों के सीजन के लिए अभी से ही अच्छे और डिजाइन दार सलवार सूट तलाश रही है तो इसलिए को जरूर पढ़ें इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे पंजाबी सूट के ऐसे कुछ डिजाइंस के बारे में जिनको कैरी करके आप प्रोग्राम में जा सकते हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं। आइए जानते है इन सलवार सूट के बारे में विस्तार से -

1. पंजाबी डिजाइन वाला पटियाला सलवार सूट :


पंजाब की हर एक महिला आपको पटियाला स्टाइल के सलवार सूट में ही नजर आएगी जो वर्तमान समय में एक फैशन ट्रेंड बन चुका है। आप अपने किसी भी सलवार सूट के पीस से पंजाबी डिजाइन वाला पटियाला सलवार सूट तैयार करवा सकती है। इस पटियाला सूट में जहां कुर्ता शॉर्ट और स्‍ट्रेट होता है वही सलवार में घेर ज्यादा होती है। सलवार सूट का यह डिजाइन हर किसी पर अच्छा लगता है जिन लड़कियों की हाइट कम है उन्हें हमेशा इस तरह के सूट पहनना चाहिए और इन पर हिल्स कैरी करनी चाहिए।

2. हैवी एम्‍ब्रॉयडरी पंजाबी सलवार सूट डिजाइन :

अगर आप भी सूट में स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो आप हैवी एम्‍ब्रॉयडरी पंजाबी सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। बाजार में आपको इसके एक से बढ़कर एक डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे ज्यादातर पंजाबी सूट मैं आपको मोती सीक्वेंस और ग्लास वर्क नजर आएगा जो आपके सूट को और भी हैवी दिखाने में मदद करता है। इस तरह के सूट आपको कई तरह के कपड़ों में मिल जाएंगे जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। इस तरह के सूट को आप किसी भी अवसर पर पहनकर एक खूबसूरत लुक पा सकती है इस सूट में अपने लुक को पूरा करने के लिए आप इसके साथ ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं। यह सूट आपको बाजार में आसानी से 1000 से 1500 रूपये के बीच में मिल जाएगा।

3. पंजाबी फुलकारी सलवार सूट डिजाइन :

सूट में एक परफेक्ट लुक पाने के लिए आप फुलकारी सलवार सूट कैरी कर सकती है। फुलकारी पंजाब की एक पारंपरिक एम्‍ब्रॉयडरी है। फुलकारी पंजाब की एक प्रसिद्ध लोक कला है आपको पंजाब में फुलकारी के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे इस डिजाइन के सूट दिखने में इतने हैवी नजर आते हैं और पहनने में यह उतने ही आरामदायक होते हैं। इस सूट में आपको कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है। इस सूट में आपको मल्‍टी कलर थ्रेड वाले एम्‍ब्रॉयडरी वाले सूट भी मिलेंगे और सिंगल कलर थ्रेड वाले सूट भी मिल जाएंगे। यह सूट आपको बाजार में 500 से 5000 रुपए तक के मिल जाएंगे। जिनको आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकती है।

Related News