Fashion Tips: आप भी पाना चाहते हैं बेबी शॉवर में ट्रेडिशनल और क्लासी लुक तो आलिया भट्ट के स्टाइल से ले टिप्स !
बॉलीवुड जगत की फेमस एक्टर्स आलिया भट्ट को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं आलिया भट्ट जल्दी ही मां बनने वाली है। आलिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ नया नया लुक अपने फैंस के साथ शेयर करती है। हाल ही में 5 अक्टूबर को दशहरे के दिन आलिया का धूमधाम के साथ बेबी शॉवर हुआ है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ट्रेडिशनल स्टाइल को फॉलो किया यदि आप भी बेबी शावर के लिए स्टाइलिश लुक तलाश रही है तो आप आलिया के इस स्टाइल से टिप्स ले सकती है। आइए जानते है आलिया के लुक के बारे में -
* दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में आलिया भट्ट का बेबी शावर हुआ। आलिया भट्ट ने इस खास दिन पर येलो कलर का सिंपल ही लेकिन क्लासी लुक वाला सूट कैरी किया। इस दौरान आलिया ने प्लाजो सेट वाला सूट कैरी किया था यह सूट देखने में एकदम बहुत ही लाइट वर्क वाला था।
* बेबी शावर के लिए इस खास मौके पर आलिया भट्ट का यह सूट हर किसी के लिए कैरी करने के लिए एकदम परफेक्ट है आपको बता दें कि आलिया भट्ट का इस सूट पर गोल्डन कलर का रेशम के धागे की लाइनिंग का कढ़ाई वाला वर्क किया गया है आलिया का यह कुर्ता अनारकली लुक वाला है।
* आलिया भट्ट ने इस सूट के साथ दुपट्टा एकदम प्लेन कैरी किया है जिसके बॉर्डर पर पतली सी लेस लगी हुई है आलिया भट्ट ने अपने इस सूट के साथ परफेक्ट ज्वेलरी भी चोरी की है आलिया भट्ट ने इस दौरान एक छोटा चौकर कैरी किया है। इसी के साथ आलिया भट्ट ने इयररिंग्स भी लाइट वेट के ही कैरी किया है।
* आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को खास बनाने के लिए इसके साथ मैचिंग का मांग टीका कैरी किया था आलिया भट्ट का यह सिंपल और क्लासी लुक हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। आलिया भट्ट के इस लोक से आप भी टिप्स ले सकती है और आलिया भट्ट जैसा सूट आप ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकती है या फिर आप खुद भी फैब्रिक जाकर डिजाइन करवा सकती हैं।