Fashion Tips: अगर आप भी हर पार्टी में दिखना चाहती है तो अपने बार्डरोब में शामिल करें ये ट्यूब ड्रेसेज !
फैशन और स्टाइल में रहना आजकल का एक नया ट्रेंड आ गया है. अक्सर ऐसा होता है पार्टी आदि में जाने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से ही अच्छी ड्रेस की तलाश में जुट जाती हैं. पार्टी में स्टाइलिश दिखने का हर किसी को शौक होता है. अगर आप भी पार्टी में खास दिखना चाहती हैं। हालाकि कुछ ऐसी ड्रेस होती हैं, जिनको अपनी अलमारी में हमेशा रखना चाहिए, इन्हीं में से एक है ट्यूब ड्रेस। तो फिर आप भी श्रद्धा कपूर की ट्यूब ड्रेस से टिप्स लेकर महफिल लूट सकती हैं।
* पार्टी में जाने से पहले अगर आप कंप्यूज हैं, तो ऐसा ना करें क्योंकि ट्यूब ड्रेस कैरी करके आप ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आएंगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अक्सर स्टाइलिश ट्यूब ड्रेस कैरी करती हैं। अगर आप किसी पार्टी में क्यूट और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो फिर श्रद्धा कपूर के जैसी पिंक ट्यूब ड्रेस को जरूर कैरी करें. शॉर्ट लुक की ये ड्रेस प्लेन है. इस ड्रेस के साथ हैवी मल्टी कलर के इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
* पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए श्रद्धा कपूर की रेड ट्यूब ड्रेस को ट्राई करें. इस ड्रेस में आप ग्लैमरस और क्लासी लगेंगी, जिससे पार्टनर के दिल में उतर जाएंगी. इस ड्रेस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद सकती हैं।
* एक्ट्रेस की ग्रीन शेड की ट्यूब ड्रेस हर पार्टी के लिए एक दम परफेक्ट है. घुटनों सी नीची ये ड्रेस पहनने में एक दम आरामदायक रहेगी.ये ड्रेस हल्की सी ढीली है, तो हेल्दी लोगों पर ही ये अच्छी लगेगी।
* अगर किसी खास पार्टी में आप भी स्पेशल दिखने की चाहत रखती हैं, तो फिर स्किन कलर के शेड की ये ड्रेस परफेक्ट है. नेट और हैंड वर्क की ये ड्रेस आपको परफेक्ट लुक देगी. इस ड्रेस के साथ आप डार्क मेकअप ट्राई कर सकती हैं।