गर्मियों के मौसम में हिल स्‍टेशन के अलावा लोगों को समुद्री जगह भी बहुत लुभाती हैं। अगर आपका भी कुछ ऐसा प्लान है तो आप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान के बीच लुक्‍स से आईडिया ले सकती है। आपको बता दे फैशन के मामले में सारा अली खान सभी को जमकर टक्कर देती है।

बॉलीवुड में सारा अली खान को आए ज्‍यादा वक्‍त नहीं हुआ है, मगर सारा के फैशन सेंस के सभी दीवाने हो गए हैं। आपको बता दे अक्सर सारा छुट्टी मानने के लिए बीच पर जाती है, और बात करे इस दौरान उनके ड्रेसिंग स्टाइल की तो इंस्‍टाग्राम पर आपको उनके कई बीच लुक्‍स देखने को मिल जाएंगे।

इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने ब्‍लू कलर की शॉर्ट फ्रॉक पहनी है। फ्लोरल प्रिंट वाली इस ड्रेस में सारा बेहद कूल नजर आ रही हैं। अगर आप भी बीच हॉलीडेज पर जा रही हैं तो आपको भी सारा अली खान की तरह लाइट शेड के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए। वैसे आपको बता दे बीच के लिए जितना हो सके उतना क्यूट ड्रेस का चुनाव करे।

Related News