इंटरनेट डेस्क. आज के समय में आपने देखा होगा कि नौकरी पाना कितना मुश्किल हो गया है एक नौकरी पाने के लिए व्यक्ति जी तोड़ मेहनत करता है। आज के समय में नौकरी पाने के लिए सबसे बड़ा टास्क होता है इंटरव्यू पास करना। इंटरव्यू के लिए खास तरह से तैयारी की जाती है इंटरव्यू देने जाने के लिए कपड़ों का भी मुख्य रूप से ध्यान रखा जाता है। इंटरव्यू देते समय आप जिस तरह के कपड़े कैरी करते हैं उनका प्रभाव आपकी पर्सनैलिटी पर भी पड़ता है। ऐसे में कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिनको आपको इंटरव्यू के दौरान कभी भी कैरी नहीं करना चाहिए। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं उन कपड़ों के बारे में विस्तार से -

* आपने भी अक्सर देखा होगा कि इंटरव्यू एक इनफॉर्मल तरीके से होता है जिसकी वजह से इंटरव्यू के दौरान हम प्रॉपर कैजुअल कपड़ों कपड़ो को कैरी करके जाते हैं। देखा जाए तो यह तरीका ठीक नहीं है। ड्रिल के दौरान आपको कभी भी टैंक टॉप्स, ड्रेसेस, स्नीकर्स , जीन्स , आदि को पहन कर नहीं जाना चाहिए यह सभी कपड़े आपकी पर्सनैलिटी पर बुरा प्रभाव डालते हैं।

* आपने देखा होगा कि कहीं लड़कियों को हाई हील्स के साथ ड्रेसेस कैरी करना ज्यादा पसंद होता है जबकि इनमें वह कंफर्ट फील नहीं करती। तब भी कुछ महिलाएं इंटरव्यू के दौरान इस तरह की ड्रेस और हील्स पहनकर पहुंच जाती है। आपका यह तरीका आपको सहज रूप से पेश कर सकता है। इस कारण आपको इंटरव्यू के दौरान कभी नहीं ना ज्यादा टाइट कपड़े पहनने चाहिए और ना ही ज्यादा लूज।

* आपने देखा होगा कि आज के समय में ज्यादातर लोगों को परफ्यूम लगाना बहुत पसंद होता है इंटरव्यू के लिए जाते समय परफ्यूम का भी पूरा ध्यान रखें आपकी परफ्यूम तेज सुगंध वाली या फिर सामने वाले व्यक्ति के लिए अनकंफरटेबल नहीं होनी चाहिए जिस कारण से आपका इंटरव्यू लेने वाला इरिटेट भी हो सकता है। इसलिए इंटरव्यू देने जाते समय हमेशा लाइट खुशबू वाली परफ्यूम ही इस्तेमाल करके जाए।

* आपने देखा होगा की एक अच्छी जॉब के लिए किसी को कंजर्वेटिव मैनर में तैयार होना चाहिए। इंटरव्यू के लिए जाने से पहले आपको अपनी पूरी तरह से हेमलाइन और नेक लाइंस का ध्यान रखना चाहिए। यदि आप इंटरव्यू के लिए जाते समय लो कट या टाइट या फिर ज्यादा चमकीले कपड़े कैरी कर रहे हैं तो इससे आपका प्रभाव नकारात्मक पड़ सकता है इसलिए जहां तक हो हमेशा इंटरव्यू के लिए सिंपल और क्लासी ड्रेस ही कैरी करके जाए।

Related News