Fashion Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए बूटकट जींस के साथ कैरी करें ये टॉप !
बूटकट जींस इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ये जींस आपको एक स्टाइलिश लुक देती है. बूटकट जींस का फैशन इन दिनों फिर से वापस आ गया है. ये जींस ऊपर से स्लीम होती और घुटने से नीचे की तरफ काफी वाइड होती है. इस जींस के साथ आप कई तरह की टॉप कैरी कर सकती हैं. ये टॉप आपको एक स्टाइलिश लुक देगी। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की स्टाइलिश देखने के लिए आप बूटकट जींस के साथ किस तरह के टॉप कैरी कर सकती है। आइए जानते है विस्तार से -
* बुटकट जींस के साथ टी-शर्ट को करें कैरी:
ये आउटफिट डे आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है. टी-शर्ट आपको एक कूल लुक देने का काम करती हैं. आप बूटकट जींस के साथ टी-शर्ट पहन सकती हैं. इसके साथ आप बालों को खुला रख सकती हैं या हाई पोनीटेल में बांध सकती हैं. इस आउटफिट में आप बहुत ही कूल दिखेंगी।
* फुल स्लीव्स टॉप को करें कैरी :
आप बूटकट जींस के साथ फुल स्लीव्स टॉप कैरी कर सकती हैं. आप अपनी मन पसंद के कलर की कोई भी फुल स्लीव्स टॉप बूटकट जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. ये आपको एक बेहतरीन लुक देगी. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इसके साथ ईयरिंग्स भी पहन सकती हैं।
* बूटकट जींस के साथ शर्ट को भी कर सकती हैं कैरी :
बूटकट जींस के साथ आप शर्ट भी पहन सकती हैं. ये कैजुअल लुक के लिए एकदम परफेक्ट है. आप इसके साथ प्रिंटेड या लाइट कलर जैसे व्हाइट कलर की शर्ट पहन सकती हैं. इसके साथ हाई हिल्स कैरी कर सकती हैं. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई पोनीटेल बनाएं. इस लुक में आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी।
* क्रॉप हॉल्टर नेक के टॉप को करें कैरी :
क्रॉप हॉल्टर नेक के आउटफिट्स बहुत ही सुंदर लुक देते हैं. आप बूटकट जींस के साथ क्रॉप हॉल्टर नेक की टॉप कैरी कर सकती हैं. आप किसी डार्क या लाइट कलर की टॉप अपनी लिए चुन सकती हैं. इसमें व्हाइट और ब्लैक आदि शामिल है. लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बालों को हाई पोनी में बांध सकती हैं।