आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है। आलिया अपने खास फैशन स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. आलिया भट्ट के फैशन और स्टाइल को आमतौर पर महिलाएं कॉपी करना काफी पसंद करती हैं. आलिया अक्सर सिंपल से आउटफिट को कैरी करके महफिल लूट लेती हैं .हाल ही में एक्ट्रेस एक सिंपल सी ड्रेस में दिखीं, जिसकी कीमत सुर्खियों में हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको सिंपल सी दिखने वाली आलिया की एक ड्रेस की कीमत बताएंगे, तो गर्मियों में कैरी करने के लिए बेस्ट है। आइए जानते है -

हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं. आलिया की सिंपल सी ड्रेस लोगों को की खूब पसंद आई है. अगर आप भी इस ड्रेस को अपनी अलमारी में सजाना चाहती हैं, ताकि एक खास मौके पर इसको ट्राई कर सकें, तो फिर हम आपको बताएंगे कि ये ड्रेस आप कहां से खरीद सकती हैं और इसकी असल में कीमत क्या है।

फोटो में आलिया अपनी दोस्त संग दिखाई दीं. इस दौरान एक्ट्रेस आंखों पर चश्मा लाकर लुक को फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. हालांकि उनके आउटफिट पर सबकी निगाह टिक गई थी.जी हां आलिया भट्ट ने सिंपल सी वाइट ड्रेस कैरी की।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत आम इंसान के बजट में है। इस विंटर सन फ्लोरल प्रिंट ट्यूनिक ड्रेस की इसल कीमत ₹4,890 (यूएसडी 63) है. यानी कि इसको आप आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकती हैं।

जी हां सिंपल सी दिखने वाली फ्री पीपल ड्रेस ASOS वेबसाइट पर उपलब्ध है और बता दें कि इस आउटफिट को विंटर सन फ्लोरल प्रिंट ट्यूनिक ड्रेस कहा जाता है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ परफेक्ट न्यूड मेकअप किया है. आलिया के इस लुक की खूब तारीफ हो रही है।

Related News