Fashion Tips: स्किन फिट सूट में दिखाए एब्स, फिटनेस की दीवानी हैं करीना कपूर !
इंटरनेट डेस्क. बॉलीवुड जगत में करीना कपूर को सभी अच्छी तरह जानते हैं करीना कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फ्रेंड्स को लेकर भी जानी जाती है। करीना कपूर अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन चर्चा में रहती है और फिटनेस को लेकर काफी सचेत भी है। करीना कपूर बी टाउन की एक ऐसी सेलिब्रिटी है जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट कैरी करती है। हाल ही में करीना कपूर ने जिम लुक में अपना फ्लॉन्ट किया है। आइए जानते है इस स्किनफिट सूट के बारे में। -
* बॉलीवुड एक्टर्स करीना कपूर खुद को फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करती है। करीना बेबो वर्कआउट से लेकर डाइट में किसी भी तरह की कमी नहीं होने देती। अपनी कर्वी बॉडी को करीना कपूर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
* अपने इस लुक में करीना कपूर बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है करीना के फैंस भी उनकी फिटनेस और उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं। तथा लोगों इनसे इंस्पायर भी हो रहे हैं। इस आउटफिट में करीना कपूर Squat Rack के साथ पोज देती नजर आ रही है।
* इन तस्वीरों में आप 7 तरह से देख सकते हैं कि करीना कपूर ने स्किन टाइट ड्रेस कैरी किया हुआ है उन्होंने टेन ब्राउन और ब्लैक कलर के कपड़े कैरी किए हुए हैं। उनकी इस आउटफिट का पैटर्न स्किन फिट रखा गया है जो उनके लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा है।
* अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए करीना कपूर ने पूमा के स्निकर्स कैरी किए हैं। जो उनके लुक को और भी ज्यादा कूल बना रहे हैं। अपने फैंस के लिए तो करीना कपूर जानी जाती है अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए करीना कपूर ने अपने बालों को मेसी लुक देते हुए खुला हुआ छोड़ा है।