Fashion: इस अजीबों गरीबों जींस को देख हर कोई हैरान, लेकिन कीमत उड़ा देगी आपके होश
वर्तमान समय फैशन के लिए जाना जाता हैं जहां हर दिन नया फैशन बाजार में आ जाता हैं। इनमें से कई फैशन तो ऐसे होते हैं जो सोच और समझ से परे होते हैं। ऐसी ही एक अनोखी जींस वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देख हर कोई हैरान हैं। लेकिन बात करे कीमत और भी हैरान करने वाली है।
वैसे जींस के तो बहुत अलग अलग फैशन है लेकिन ये सबसे अलग है। जी दरअसल कोरियाई कपड़ों के ब्रांड LEJE ने अजीबोगीब स्लैश जींस लॉच की है। इसमें डेनिम के जीन्स मूल रूप से आधा काटा गया है और फिर एक अनोखे पैर्टन के साथ सिला गया है। आपको बता दें कि इस जींस की कीमत 375 डॉलर भारतीय कंरसी के हिसाब से देखे तो यह तकरीबन 27 हजार से ऊपर की है। जी हाँ और इस जींस की तस्वीर को @_gastt नाम के यूजर ने शेयर किया है।
अब इस समय यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।लोगों को यह जींस देखकर बड़ा मजा आ रहा है और लोग इसकी तस्वीरों को तेजी के साथ शेयर करने में लगे हुए हैं।