फसल बचाने के लिए किसान ने कुत्ते को किया बाघ की तरह पेंट, उसके बाद जो हुआ वो जानकर होगी हैरानी
भारत में अपनी फसल को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए एक किसान ने एक ऐसा उपाय ढूंढ निकाला जिसके बारे में हम या आप सोच भी नहीं सकते हैं और इसके नतीजे भी काफी चौकाने वाले रहे।
पुरे साल उस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है लोग, जब साल में एक बार खुलता है ये दुकान
दरअसल श्रीकांत गौड़ा के रूप में पहचाने जाने वाले किसान ने कहा कि उसने अपने पालतू कुत्ते बुलबुल पर काली धारियों वाली पेंटिंग कर दी और उसे अपने खेत में बैठा दिया जिस से कि बंदर उसकी कॉफी की फसल को नुकसान ना पहुंचाए।
इसके नतीजे भी चौकाने वाले हैं गौड़ा ने बताया, "मैं अब बुलबुल को दिन में दो बार खेतों में ले जाता हूं।" “मैंने उसे देख कर कुत्तों को भागते देखा है। बंदर अब मेरे बागानों में प्रवेश नहीं करते हैं। ”
इस जानवर को खाने से फैलता है कोरोनावायरस, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय
पहले वो अपने खेत की रक्षा के लिए टाइगर वाले स्टफ टॉय यानी खिलोने का इस्तेमाल करता था लेकिन ये तरीका ज्यादा दिन तक काम नहीं आया इसलिए उसने अपने कुत्ते को ही बाघ के रंग में पेंट कर दिया।
उसका ये तरीका वाकई कारगर रहा और अब गाँव के अन्य किसान भी उसी के आईडिया को चुरा कर ऐसा ही कर रहे हैं ताकि अपनी फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।