लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो लड़कियां और महिलाएं अक्सर किसी भी पार्टी में जाते समय अपने आंखों पर लाइनर में लगाती है, ताकि उनकी खूबसूरती और बढ़ जाए। लेकिन दोस्तों कई बार कुछ ही समय में आंखों पर लगा लाइनर फैलने लगता है, जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाने की जगह घटाने का काम करता है। दोस्तों आज हम आपको कुछ टिप्स बतने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करने पर आपकी आंखों पर लगा लाइनर घंटों टिका रहेगा।।

1.दोस्तों ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार आईलाइनर लगाने से पहले आंखो को टोनर से साफ कर लेे, जिससे कि आंखों के आसपास का एक्सट्रा ऑयल साफ हो जाएगा और आंखों पर लगे आईलाइनर का फैलने का खतरा कम हो जाएगा।

2.दोस्तों आईलाइनर लगाने से पहले हल्के हाथों से मसाज करते हुए आंखो पर प्राइमर लगा ले, इसके आंखों पर लगा आईलाइनर घंटो टिका रहेगा।

3.दोस्तो ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप लिक्विड या क्रीम बेस्ड लाइनर लगाएं और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप जेल लाइनर लगाएं, इसे घंटों आईलाइनर टिका रहेगा।

Related News