पलकें यदि घनी और भरी-भरी हों तो आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। कई लड़कियों को ऐसी बेहद घनी पलकें कुदरती तौर पर मिली होती हैं। लेकिन बहुत के पतली होती है , ऐसे में अगर आप अपने पलके घने दिखने है तो आप बॉलिवुड ऐक्ट्रेस से अपनी पलकों को कैसे घना करे इसका तारिक जाने।


जिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की पलकें प्राकृतिक रूप से घनी नहीं है। वे आई लैशेज एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं।

आई कर्लर को आराम से खोलें और आइलैशेज को होल्ड करते हुए धीरे से बंद करें।

अब कर्लर को हल्का-सा दबाएं और ऊपर की तरफ होल्ड करके रखें।

पलकों को खोले बिना ही कुछ देर के लिए आई कर्लर में लैशेज को बंद करके रखें।

तीन अलग-अलग स्टेप्स में लैशेज को कर्ल करें। रूट्स से, बीच से और ऐंड्स से।


आई लैशेज को पर्फेक्ट कर्ल देने के बाद आपको आई मेकअप करना है। इसके लिए सबसे पहले अपनी पलकों को सही बेस देखकर मेकअप के लिए तैयार करें।

Related News