Dark eyebrows tips: प्याज के इस देसी नुस्खे से आइब्रोज हो जाएंगे घने और डार्क
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि वह बेहद खूबसूरत और अटैक्टिक नजर आए। हम आपको बता दे की खूबसूरत चेहरे से ही हमारी सुंदरता बढ़ती है। दोस्तों हमारे चेहरे की आइब्रोज भी सुंदरता बढ़ाते हैं। दोस्तों अधिकतर लोग आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए तरह-तरह के आइब्रोज पेंसिल और ब्यूटी प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन खास फायदा नहीं मिलता है। आयुर्वेद में आइब्रोज को काला और घना बनाने के कई देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों हफ्ते में दो से तीन बार प्याज का रस आइब्रोज पर लगाने पर कुछ दिनों में आइब्रो घनी और डार्क हो जाएगी।