Exam : रीट का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जाने परीक्षा से जुड़ा हर नियम
राजस्थान माध्यमिक बोर्ड में शिक्षक बनने के लिए दिए जाने वाले एग्जाम राजस्थान के एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2022 यानी सीट को लेकर एक बार फिर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि इसे लेकर 20 जुलाई को एडमिट कार्ड सामने आ चुके हैं।
एग्जाम कराने में होने वाली गड़बड़ियों एवं पेपर लीक होने की बात सामने आने के बाद सरकार द्वारा एक बार फिर रिट को कराने का ऐलान किया गया था और अब रीट एक बार फिर सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसे लेकर सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं जहां से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तारीख 23 एवं 24 जुलाई निर्धारित की गई है जहां पर दो भागों में परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।
पहली पारी की शुरुआत सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी और उसके बाद दूसरी पारी दिन में 3:00 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी पुलिस टॉप वही इसे लेकर पूरे राज्य भर में 1376 परीक्षा केंद्रों को तैयार किया गया है।
इस मामले को लेकर सामने आए आंकड़ों में बताया गया है कि करीब 1500000 छात्रों द्वारा इस एग्जाम के लिए अपने आप को रजिस्टर किया गया है।
इस एग्जाम से पहले आप यह ध्यान रखने की आपको एग्जाम हॉल में 1 घंटे पहले पहुंचना होगा अन्यथा आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इसके साथ-साथ आपको अपने साथ काला वनीला बॉल पेन जरूर लेकर जाना है। वही एडमिट कार्ड के साथ कोई वैलिड आईडी कार्ड जरूर लेकर जाएं।