इस गांव के हर व्यक्ति को आता है कुंग-फू, दूर-दूर से लोग यहां सीखने आते हैं कुंग-फू
लाइफस्टाइल डेस्क। इस दुनिया में कई ऐसी जगह है जो अपनी विशेष खूबियों के लिए पूरी दुनिया में पहचान रखती है। दोस्तों कई गांवो के लोग अपनी लाइफस्टाइल की वजह से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के रहने वाले लगभग हर व्यक्ति को कुंग फू आता है, जिस कारण इस गांव को कुंग फू विलेज के नाम से जाना जाता है।दोस्तों आज हम आपको चीन के तिआंझु के बारे में बता ने जा रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया में 'कुंग-फू विलेज' के नाम से जाना जाता है। बता दे की इस गांव में शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसे कुंग-फू न आता हो। जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर से लोग इस गांव में आते हैं और यहां के रहने वाले लोगों से कुंग-फू सीखते हैं।