कोरोना से रिकवर करने वाले पुरुषों के लिए खतरा ज्यादा है,वो रिकवरी के कई महीनों बाद भी पूरी कोरोना की जकड़ से निकल नहीं पाते, एक नई स्टडी में खुलासा हुआ है कि रिकवरी के बाद भी कोरोना वायरस उनके जननांगों में जाकर घर बना ले रहा है।

मियामी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने दो पुरुष कोरोना मरीजों के लिंग का स्कैन किया,ये स्कैनिंग इन पुरुषों की रिकवरी के 6 महीने बाद की गई, जांच में पता चला कि उनके जननांगों के अंदर मौजूद इरेक्टाइल सेल्स के अंदर कोरोना वायरस घर बनाकर बैठ गया है, जिसकी वजह से इन पुरुषों को स्तंभन दोष की दिक्कत आ रही है।

इसमें से एक पुरुष गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित था, वह अस्पताल में भर्ती था। वहां से रिकवर हुआ, जबकि दूसरे को माइल्ड स्तर का संक्रमण था, लेकिन दोनों के साथ ही यह दिक्कत आ रही है, इस स्टडी से अलग अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि यह पहली बार सामने आया है कि कोरोना वायरस पुरुषों के पेनिस में जाकर कब्जा कर ले रहा है।

Related News