सिर कलम होने के बाद भी कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है यह जीव, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में इंसानों के साथ-साथ हजारों प्रजातियों के लाखों-करोड़ों जीव मौजूद है। दोस्तों दुनिया में कई जीव ऐसे भी है जो अपनी अनोखी शारीरिक बनावट के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों सिर कलम होने के बाद शायद ही कोई जीव है जो जिंदा रह पाए, लेकिन दोस्तों पूरी दुनिया में एक जीव जैसा भी है जो सिर कलम होने के बाद भी कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एक कॉकरोच सर कटने के बाद भी कई हफ्तों तक जिंदा रह सकता है।