बकरीद की ख़ुशी में इन मैसेज के माध्यम से अपने परिजनों को दें ईद की बधाई
आज पुरे देश में बकरीद का जश्न मनायी जा रही है। ईद-उल-अजहा को मीठी ईद के ठीक 2 महीने बाद मनाया जाता है। मुस्लिम समुदाय का यह एक अहम पर्व होता है। बकरीद के मैसेज के रूप में बधाई भेजने के साथ ही अब बारी है अपने स्टेटस को बकरीद के जश्न के रंग में रगंने की तो हम आपके लिए कुछ खास Message, शायरी, फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस लेकर आये है जो बहुत खास है।
हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक.
ईद मुबारक 2019
रस्म-ए-दुनिया भी है,
मौका भी है दस्तूर भी है,
आपको बकरीद मुबारक.
रात को नया चाँद मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.