लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आजकल लगभग सभी लोग बालों की खूबसूरती बढ़ाने और बालों में हो रही परेशानी से छुटकारा पाने के लिए देसी हेयर मास्क का उपयोग करने लगे हैं, जिनमें से केला और अंडे का हेयर मास्क भी एक है। लेकिन दोस्तों कई बार देशी हेयर मास्क का प्रयोग करते समय सही तरीका नहीं अपनाते हैं, जिस कारण इसका भरपूर फायदा हमें नहीं मिल पाता है। आज हम आपको बालों में अंडे और केले का हेयर मास्क लगाने से होने वाले फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। बालों में अंडे और केला का हेयर मास्‍क लगाने के लिए सबसे पहले आप 2 पके केले को छीलकर उसे मैश कर लें और एक कच्चा अंडा डालकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने बालों में जड़ तक लगाकर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें और करीब 20 मिनट बाद बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें, आपके बालों से अंडे की बदबू चली जाए। बता दे की केला और अंडे का हेयर मास्क बालों को बढ़ाने, सिल्की और ग्लॉसी हेयर के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होता है। इस हेयर मास्क का उपयोग सप्ताह में एक बार करने से आपको बालों पर गजब का असर देखने को मिलेगा।

Related News