लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर उम्र की लड़किया अपने लुक को नए नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है जिससे वह हर मौके पर कूल नजर आ सके पर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के लिए अपनी खूबसूरती को मेंटन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस दौरान बढ़ते वजन की वजह से वह अपने मनचाह आउटफिट में सहज महसूस नहीं करती है ऐसे में वह भी चाहती है की किस तरह के कपड़े इस दौरान पहने जाए जिससे वो खूबसूरत भी दिखाई दें और स्टाइलिश भी नजर आ सके अक्सर देखा गया है की कई महिलाएं प्रेग्नेंसी के समय अपना बेबी बंप छिपाने के लिए ढीले.ढाले और लूज.फि टिंग वाले कपड़े पहना करतीं हैं तो वहीं कुछ इस तरह के कपड़े पहनना पसंद करती है जिससे उनका बेबी बंप भी शो और लुक में खूबसूरत नजर आएं वैसे आपकों बतादें की इस समय प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर सकती है जिसका ट्रेंड इन दिनों खूब देखा जा रहा है आइए जानते है.


जींस पहनना लड़किया को बेहद पसंद है पर इस दौरान वह इन्हे नहीं पहन पाती है पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप प्रेग्नेंसी के दौरान भी इन्हे कैरी कर सकती है जी हां प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए स्पेशली डिजाइन्ड जींस मार्केट में उपलब्ध है जिन्हे आप आसानी से कैरी कर सकती है जी हां इन क्लासी जींस को आप टॉप या ट्यूनिक के साथ टीमअप करके आसानी से पहनकर अपने लुक को यूनिक बना सकती है इस समय लड़कियां ब्लैक लेगिंग्स भी खूब पसंद कर रही है खासतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ब्लैक कलर की स्ट्रेचेबल लेगिंग्स आपको खूबसूरत ही नहीं बल्कि कंफ्र्ट भी रखती है दरअसल इस तरह के आउटफिट आपके पैरों को बेहतरीन शेप देने के साथ ही आपकी हाइट को अधिक दिखाने में भी मदद करते है


इसके अलावा आप मैक्सी डे्रस वियर कर सकती है जो बढ़ते बेबी बंप को आसानी से छुपा कर रखती है इस डे्रस की खास बात ये है की इन्हे प्रेग्नेंसी के दौरान पूरे समय पहन सकतीं हैं अगर आप इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती है तो आप स्कर्ट ट्राई करें प्रेग्नेंसी के दौरान आप ऐसी स्कर्ट कैरी करें जो जो घुटने के पास तक की होती है, उन्हें पहनने से आप थोड़ी लंबी दिख सकती हैं पर ध्यान उसकी इलास्टिक बहुत ज्यादा टाइट न होनी चाहिए

Related News