सीरियल के दौरान इस तरह के यूनिक बैकलेस ब्लाउज में नजर आने वाली है हिना खान
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
एकता कपूर का फेमस सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ टीवी पर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीरियल का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है। हिना खान जल्द ही सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' में नेगेटिव किरदार निभाती नजर आएंगी। शो में हिना खान का कोमोलिका का अवतार काफी अट्रैक्टिव लग रहा है
सीरियल के दौरान पाप्युलर किरदार कोमोलिका के ब्लाउज डिजाइन का चर्चा बहुत ही देखने को मिल रहा है। शादी होया या त्योहार साड़ी का फैशन एवरग्रीन है जो हमेशा ट्रेंड में बना रहता है लेकिन सिर्फ अच्छी साड़ी आपके लुक को पूरा नहीं करती बल्कि खूबसूरत ब्लाउज़ आपके ग्लैमरस लुक के लिए मायने रखती है। इसलिए हम आपके लिए कोमोलिका का लुक लेकर आएं हैं। देखें कोमोलिका के शानदार ब्लाउज लुक्स।
शो में बिहारी और बंगाली बाला का मिक्स लुक अपनाया है कोमोलिका ने, बैकलेस ब्लाउज के साथ भारी रंगीन लटकन और सिंगल डोरी वाला ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इस अवतार को आप नवरात्री गरबा के लिए भी कैरी कर सकते हैं।