लाइफस्टाइल डेस्क: चेहरे की तरह हाथ पैरों की खूबसूरती का भी खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है मेकअप, हेयर कलर, तरह.तरह के हेयर स्टाइल और अच्छे.अच्छे ड्रैसेज से ही ख्ूाबसूरती नहीं आती है इनके अलावा भी कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है आपके नाखून भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है पर कई लोग इनकी खूबसूरती पर ध्यान नहीं देते है जिससे नजरअंदाज की वजह से ये टूट जाते हैं और रुखे हो जाते हैं जिससे आपकी खूबसूरती खराब होती है इसलिए आज हम आपकों नाखूनों की देखभाल के कुछ टिप्स बताएंगे जो बड़े काम के है


अपने खूबसूरत नेल्स से पॉलिश को रिमूव करना: अगर आप ड्रेस के अनुसार नेल पॉलिश को लगाती हैं और फिर उसे हटा भी देती है तो ऐसे में क्या आप जानते है इस दौरान नेल पॉलिश रिमूवर से हटाने पर नाखूनों की ऊपरी प्रोटेक्टिव परत को भी हटा देती हैं जिससे आपके नाखून कमजोर हो जाते है


एसीटोन वाले नेल पॉलिश रिमूवर का यूज: जिस नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कर रहे है अगर उनमें एसीटोन की मात्रा है तो यह आपके नाखूनों को डिहाइड्रेट कर देता है और आपके नाखूनों के क्यूटिकल्स को भी रुखा कर देता है ऐस में अगर आप हर रोज इसका इस्तेमाल करती हैं तो नाखूनों पर सफेद दाग हो सकते है इसलिए ध्यान रखें इसके अलावा नेल पॉलिश से पहले बेस कॉट लगाने से ना केवल आपकी नेल पॉलिश अच्छे से सैट हो जाती है बल्कि यह आपके नाखूनों के प्राकृतिक स्वास्थ्य को भी बनाएं रखने में मदद करता है

Related News