Yellowing of teeth: दांतो के पीलापन की वजह से करना पड़ रहा है शर्मिंदगी का सामना, तो इन नुस्खों से पाए खूबसूरत और चमकदार दांत
लाइफस्टाइल डेस्क। रोज ब्रश करने के बावजूद भी कई लोगों के दांत बहुत पीले नजर आते हैं, जिस कारण उन्हें कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है। दांतो का पीलापन हटाने के लिए लिए लोग तरह-तरह के टूथपेस्ट का उपयोग भी करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। आज हम आपको दांतो का पीलापन हटाने के कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बताए जा रहे हैं।
1.आयुर्वेद के अनुसार दांतो का पीलापन हटाने के लिए तुलसी के पत्तों को सुखाकर अच्छे से पीसकर सरसों के तेल में मिलाकर रोज अपने दांतो पर लगाए और उंगली की सहायता से रगड़े। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ ही दिनों में दांतो का पीलापन हट जाएगा।
2.दातों का पीलापन दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते के पाउडर को संतरे के छिलके पर लगाकर दांतो पर रगड़े। रोज इस नुस्खे का उपयोग करने पर कुछ ही दिनों में दांतो का पीलापन दूर हो जाएगा और दांत चमक उठेंगे।
3.दोस्तों दांतो का पीलापन जड़ से समाप्त करने के लिए एक गिलास में तीन नींबू का रस निचोड़ कर उसमें रात भर के लिए अपनी टूट ब्रश को डालकर छोड़ दें और सुबह उठकर इस ब्रश से अपने दांतो को रगड़े। हफ्ते में दो से तीन बार इस नुस्खे का उपयोग करने पर दांतो का पीलापन धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा।