लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी चाहती है की वह फैशन टे्रंड के अनुसार अपने आपकों मेंटन रखें जिसके लिए वह आउटफिट का खास ध्यान रखती है इस समर मौसम भी लड़किया कपड़ों को लेकर किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं करती है कूल लुक पाने के लिए वह इस तरह की डे्रस ज्याद कैरी करती है जो उन्हे हर मौके पर परफेक्ट दिखाए ऐसे में लाइट वेट और अपने लुक के अनुसार सिंपल ड्रेस का चयन करना लड़कियों को ज्याद पसंद है
इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में ज्यादातर लड़कियों को कुर्तियां पहनना पसंद होता है जिससे वह कूल कूल भी नजर आ सके ऑफिस वियर में भी आजकल की लड़किया कुर्तिया शामिल करने लगी है जो उन्हे फॉर्मल लुक भी देती है जिससे आप ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आ सकती है इसलिए आज हम आपकों स्टाइलिश कुर्ती के कलेक्शन के बारे में बताएंगे जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे आइए जानते है


अगर आप अपने खास दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान बना रही है तो आप रोज प्रिंट वाली लॉन्ग कुर्ती कैरी कर सकती है, इन कुर्तियों में ऊपर की तरफ बटन की डिजाइन होती है जो आपके लुक को कूल बनाती है जिन्हे आप जींस के साथ भी पहन सकते हैं ऑफिस के लिए आप काले रंग की स्लिट डिजाइन वाली कुर्ती कैरी कर सकती है जो जींस के साथ बहुत खूबसूरत लगती है वैसे भी आजकल की लड़कियों को जींस के साथ कुर्ती पहनना बेहद पसंद आ रहा है इनमें आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा यहीं नहीं आप ब्लैक कुर्ती को लेगिंग्स के साथ भी वियर कर सकती है

इसी तरह अगर आप कोई खास मीटिंग अटैंड करने वाली है तो आप वाइट फ्रंट स्लिट वाली कुर्ती कैरी वियर कर सकती है इसे भी आप जींस के साथ पहने जिससे आपका लुक खूबसूरत नजर आएगा

Related News