शादी में मांग टीके की जगह कैरी करें पासा नूर दिखेगा लाखो में एक
Third party image reference
आजकल फैशन के हिसाब से ब्राइडल लुक में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ऑउटफिट के साथ साथ आजकल जूलरी में भी बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। मुगलकालीन और पाकिस्तानी ब्राइडल जूलरी में शामिल पासा को दुल्हनें अपने लुक के लिए कैरी कर रही हैं। अगर आप रॉयल लुक चाहती है तो शादी में पासा पहन सकती हैं। इनमें पर्ल से लेकर कुंदन, पोल्की और डायमंड में भी कई वैराइटी मिल जाएगी।
Third party image reference
लहंगे के साथ मांगटीके से लेकर नेकलेस तक मिक्स एंड मैच किया गया है तो इसके साथ आप गोल्डेन झूमर कैरी करें जिसमें आपका ओवर ऑल लुक बिल्कुल अलग नज़र आएगा।
Third party image reference
कुंदन की जूलरी हमेशा से ही रॉयल लुक के लिए दुल्हनों की पहली पसंद रही है तो पर्ल, पोल्की के अलावा आपके पास कुंदन का ऑप्शन भी है।
Third party image reference
मल्टी स्टोन से सजे हुए इस तरह के झूमर को आप हर एक ब्राइडल आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं लुक को खास बनाने के लिए।