गरीबी के कारण नहीं खरीद सका कॉपी, तो इस बच्चे ने अपनाया ये तरीका जिसे देख आप भी रह जायेंगे हैरान
कहते हैं ना मेहनत और लग्न के आगे सब झुक जाता है कुछ ऐसा ही इस लड़के में देखने को मिला, एक बच्चे ने अपनी पढ़ाई के बीच में आड़े आ रही गरीबी को इतने सलीके से दूर किया कि सभी उसके फैन हो गए। बच्चे की पहचान एरलांडे मोंटेर के रूप में हुई। लिआंग नेशनल कम्प्रेहैन्सिव स्कूल का स्टूडेंट एरलांडे पढ़ने में काफी होशियार है।
फिलीपींस में रहने वाले इस बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बच्चे के पास नोटबुक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने जो तरीका निकाला वो लोगों का दिल जीत रहा है। उसने अपने क्लास में केले के पत्ते पर लिखना शुरू किया।
दरअसल, बच्चे के पेरेंट्स काफी गरीब हैं, ऐसे में उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो बच्चे को नोटबुक खरीद कर देते। इस समस्या से निकलने के लिए बच्चे ने ऐसा नायब तरीका अपनाया। बच्चे की टीचर ने जब इसे देखा तो वो उसकी फैन हो गई। टीचर ने उसकी तस्वीरें अपने फेसबुक पर शेयर कर दी।