पिछले कुछ समय से डॉलर के सामने रुपए की कीमत लगातार घटती जा रही है। और अब रिकॉर्ड स्तर पर यह पहुंच चुकी है। अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंचते हुए आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया ₹80 पर बंद हुआ है।

कोविड-19 से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद ही बुरी स्थिति से गुजर रही है। और इन सब के बीच अब पिछले कुछ समय से लगातार डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमत लगातार घटती जा रही है और ऐसे में अब भारतीयों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है । हालांकि घटते रुपए से लगातार ट्रैवल एवं टूरिज्म बढ़ता है क्योंकि विदेशी पर्यटक ज्यादा से ज्यादा भारत में आते हैं और इसके साथ-साथ एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है लेकिन इस समय जिस तरह के हाल है उसे लेकर कई लोगों में यह चिंता है कि इसी तरह से बढ़ते महंगाई और घटते रुपए के दाम आम लोगों पर इसका असर डाल सकते हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटने से आपके पेट्रोल और ईंधन के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है इसके साथ-साथ भारत जिन भी चीजों को विदेशों से इंपोर्ट करता है उन सभी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

भारत तेल एवं कोयला दूसरे देशों से आता है एवं ऐसे में उनके दाम बढ़ना सीधे तौर पर कई उपभोक्ताओं के लिए नुकसान का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि उसके चलते कई चीजों के दाम बढ़ने की उम्मीद बढ़ जाती है।

Related News