एक बार फिर चर्चा में आया शिल्पा का साड़ी लुक, सोशल मीडिया में मचा धमाल
बॉलीवुड की योग गुरु शिल्पा शेट्टी हमेशा अपनी फिटनेस और साड़ी लुक के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। वैसे तो मौका कोई भी हो शिल्पा शेट्टी हमेशा डिफरेंट लुक में नज़र आती है। ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो इंडियन हो या वेस्टर्न शिल्पा का स्टाइल बहुत ही स्टाइलिश होता है। वह ब़लीवुड की एकलौती एक एक्ट्रेस है जो कि साड़ी लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करने में पीछे नहीं हटती है और उनपर हर एक लुक बिल्कुल बिंदास लगता है।शिल्पा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं। वह रोजाना कोई न कोई पोस्ट शेयर जरुर करती है। हाल में ही उन्होंने अपने साड़ी लुक की तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी।शिल्पा के लुक की बात करें तो उन्होंने Shivan & Narresh कलेक्शन की बेहतरीन साड़ी पहनी थी। उन्होंने रेड कलर की साड़ी जिसके बॉर्डर में मोतियों का काम था। इसके साथ ही ब्लैक ब्लाउज में मोतियों का वर्क किया हुआ पहना था।