क्या आप भी थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन से है परेशान, तो इन चीजों का जरूर करें इस्तेमाल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय मेें हर कोई खूबसूरत रहना चाहता है जिसके लिए वह कुछ न कुछ करते रहती है खासतौर पर लड़किया अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहती है ऐसे में जब भी आइब्रो बढऩे लगती है तब थ्रेडिंग करवाना बेहद जरूरी होता है जिससे खूबसूरती बनी रहे लेकिन कई बार थ्रेडिंग करवाते ही उस जगह पर जलन, सूजन या लाल निशान होने लगते है
जिससे कई लड़कियां परेशान रहती है जलन को दूर करने के लिए कई लड़किया ब्यूटी प्रोडेक्ट का भी इस्तेमाल करती है पर उनमें केमिकल होने के कारण ये त्वचा को भी नुकसान पहुंचाने में समय नहीं लगाती है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे थ्रेडिंग करवाने के बाद होने वाली जलन, दर्द की समस्या से राहत मिलेगी
आप टोनर का करें इस्तेमाल: जी हां टोनर में कूलिंग इफेक्ट मौजूद होता है जो दर्द और जलन को कम करने में मददगार है ऐसे में थ्रेडिंग के कारण होने वाली जलन से राहत देने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है एक कॉटन में टोनर लेंण् इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं टोनर त्वचा के पोर्स को बंद करता है जो आपके थ्रेडिंग के बाद खुल जाते हैं
आप बर्फ का भी कर सकते है इस्तेमाल: ब्यूटी के लिए बर्फ बेहद फायदेमंद होता है ये सूजन और जलन की समस्या से जल्द छुटकारा भी दिलाता है थ्रेडिंग के बाद जब भी उस भाग पर जलन या रेड मार्क होने लगे तब आप आइस क्यूब रब करें जिससे जल्द ही आपकी समस्या दूर होगी इसके अलावा आप खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते है इसमें एनजेसिक इफेक्ट होता है जो थ्रेडिंग के बाद होने वाली जलन को जल्द करता है इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो आइब्रो के आस.पास के हिस्सों में होने वाली जलन और सूजन को कम करने के साथ साथ आंखों के नीचे पडऩे वाले काले घेरे को भी दूर करता है