यूपी के कैडबरी गोदाम से ₹17 लाख की चॉकलेट चोरी: रिपोर्ट
बच्चों की नजर चॉकलेट पर रहती है और चॉकलेट को लेकर सबका दिल कच्चा होता है यह बात तो आपने अक्सर सुनी ही होगी। अक्सर चॉकलेट को देखकर आप का मन भी पिघलने लगता है लेकिन अब चॉकलेट को लेकर मन चोरों का भी पिघलने लगा है।
उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां पर बताया जा रहा है कि कैडबरी के गोदाम से करीब 1700000 रुपए की चॉकलेट के डिब्बे गायब हो गए हैं। इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कैडबरी के एक गोदाम से करीब करीब डेढ़ सौ यानी 17 लाख रुपए के चॉकलेट कथित रूप से चोरी हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चिनहट इलाके में एक गोदाम से कैडबरी चॉकलेट बार के लगभग 150 कार्टन 17 लाख रुपये की कथित तौर पर चोरी हो गए। घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात की है। गोदाम पहले कैडबरी वितरक राजेंद्र सिंह सिद्धू का घर था, जो हाल ही में गोमती नगर के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे।
वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दायर कर ली गई है और अब पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।