शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है इस दिन माँ लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लए कुछ आसान से उपाय भी किये जाते है |

आज हम आपको उन्ही उपायों के बारे में बताते है तो चलिए जानते है इन उपायों के बारे में |


शुक्रवार के दिन 3 कन्याओ को घर बुलाकर खीर खिलाये और उन्हें दक्षिणा में पिले वस्त्र देकर विदा करे |


शुक्रवार के दिन श्रीयंत्र का गाय के दूध से अभिषेक करे और अभिषेक किये गए जल को पुरे घर में छिड़के इससे जल्द ही घर में धन आने लगेगा |


शुक्रवार के दिन गरीब भिखारियों को भोजन का दान करे इससे माँ लक्ष्मी जी बहुत प्रसन्न होती है |


शुक्रवार के दिन पिले कपड़े में पांच कौड़ी और थोड़ी सी केसर और चाँदी के सिक्के के साथ बांधकर अपनी तिजोरी में रख दे इससे कुछ ही दिनों में धन आने लगेगा |

Related News