सभी चाहते हैं कि उनके पास धन रहे। लेकिन कई ऐसे उपाय हैं जिनसे आर्थिक रूप से और भी सम्पन्न रह सकते हैं। इस इच्छा की पूर्ती के लिए मेहनत के साथ किस्मत की भी आवश्यकता होती है। इसलिए आज हम आपको वास्तुशास्त्र में बताए गए तिजोरी से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है जिस से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।

* तिजोरी को स्थापित करने के बाद किसी तरह के मुकदमें के कागजात, धन और आभूषण एक साथ नहीं रखें। वरना धन की हानि होती है।

* तिजोरी में 10-10 के नए नोटों की एक गड्डी रखें, इसके साथ कुछ पीतल और तांबे के सिक्के भी रखें। इसके बाद कुछ सिक्कों को निकाल कर अपने पर्स में रख लें इस से हमेशा आपके पास पैसा रहेगा।

* तिजोरी का कमरा चौकोर या आयताकार होना अच्छा रहता है । इसकी ऊंचाई भी अन्य कमरों से कम नहीं होनी चाहिए।

* हमें अपने घर में तिजोरी पश्चिम तथा दक्षिण दिशा की दीवार से में सटाकर रखनी चाहिए।

* तिजोरी को कभी भी घर के मंदिर में स्थापित नहीं करना चाहिए। क्योकिं इस से भगवान की आराधना में ध्यान नहीं लगता है।

* तिजोरी के धन में वृद्धि होती रहें इसके लिए हम अपनी तिजोरी में कुबेर यंत्र रख सकते हैं। कुबेर यंत्र को तिजोरी में रखने से व्यापर तथा व्यवसाय में भी वृद्धि होती हैं।

Related News