हद से ज्यादा ना करें हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं तो प्रेगनेंसी में आएगी समस्या
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है, हाथ को वायरस, बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए साबुन-पानी से हाथ ना धो पाने की स्थिति में सैनिटाइजर ही बेस्ट ऑप्शन है,परन्तु कुछ लोग हद से ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए आज हम आपको बताते है हद से ज्यादा सैनिटाइजर का इस्तेमाल सेहद के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।
सैनिटाइजर बनाने में ट्राइक्लोसान नामक केमिकल का इस्तेमाल होता है,जो मांसपेशियों के कोऑर्डिनेशन के लिए जरूरी सेल-कम्युनिकेशन को बाधित करता है साथ ही अधिक इस्तेमाल से बांझपन और हृदय रोगो का खतरा होने की संभावना अधिक रहती है ।
हैंड सैनिटाइजर में मौजूद अल्कोहल के कारण त्वचा ड्राई भी हो सकती है,अल्कोहल त्वचा को रूखा बनाता है,जितना हो सके हाथों को साबुन और पानी से ही साफ करें।
एक सर्वे में पाया गया है की यदि बच्चे हैंड सैनिटाइजर का अधिक इस्तेमाल करते है तो उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है,इस शोध में शामिल किये गए बच्चों की यूरीन में इनफ्लेमेटरी तत्व सी-रिएक्टिव प्रोटीन पाया गया जो इम्यूनिटी को कमजोर करता है।