कोई भी लड़की नहीं चाहती है कि उसके बॉडी पर बाल हो और अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है। बिकिनी वैक्स भी अब काफी आम हो गया है और बहुत सी लड़कियां बिकिनी वैक्स करवाती है। लेकिन इसके लिए कुछ सावधानियां भी बरतने की जरूरत है।

आज हम आपको ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको बिकिनी वैक्सिंग करवाने के दौरान ध्यान में रखनी है।

वैक्स करवाते समय वहां की स्किन खिंचती है और दर्द होता है। बिकिनी वैक्स का एरिया और भी सेंसिटिव होता है इसलिए वैक्स करवाने से पहले नंबिंग क्रीम का इस्तेमाल करना ना भूलें।

वैक्सिंग के दौरान होने वाले दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं तो आप वैक्सिंग से पहले 1-2 एडविल टेबलेट्स ले सकती हैं।


पीरियड्स के दौरान वैक्स कभी ना करवाएं क्योकिं उस समय ये एरिया और भी सेंसिटिव हो जाता है।

वैक्स करवाने के बाद अगर जलन होती है तो ऐसे में उस एरिया पर बर्फ लगाएं। आप एक कपडे में बर्फ बाँध कर एरिया पर उस से सेक कर सकते हैं।


बिकिनी वैक्स कराने जाते वक्त हाइजीन का भी खास ख्याल रखें। अगर किसी और के बॉडी पर इस्तेमाल की गई वैक्स का बचा हुआ पार्ट आपकी बॉडी पर अप्लाई किया जा रहा है तो ऐसे में आपको इंफेक्शन हो सकता है।


वैक्सिंग कराने के बाद होने वाले दर्द को कम करने के लिए आप टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस से भी दर्द से राहत मिलती है।

Related News