Banana Face Pack: अगर चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो रोज़ लगाए केले का फेसपैक
गर्मियों का सीजन आते ही हम सब ग्लोइंग स्किन पाने की जुस्तजू में लग जाते हैं। लेकिन समर सीजन में ग्लोइंग स्किन पाना उतना भी आसान नहीं हैं। वहीं घर से बाहर निकलने पर धूप और प्रदूषण से निकलने वाला पसीना अपने साथ हमारी चेहरे की चमक भी ले जाता है।आइए बताते है कैसे आप पके हुए केले से चेहरे पर तुरंत निखार ला सकते हैं।
कैसे बनाएं फेसपैक
1-1 पका हुआ केला 2-2 चम्मच शहद 3- गुलाबजल
इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए सबसे पहले पके हुए केले को अच्छी तरह से मैश कर लें और अब इसमें शहद मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं। हां इस बात का ध्यान रखें कि इस पेस्ट को लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ कर लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर कम से कम 25 मिनट तक लगा रहने दें। 25 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। अब चेहरे को तौलिया से पोछ लें। उसके बाद गुलाबजल को रुई पर लगाकर चेहरे को साफ करें।