लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी की ख्वाहिश होती है की वह बेहद खूबसूरत रहे जिसके लिए वह फैशन टै्रंड के अनुसार अपने लुक का खास ध्यान रखती है समय समय पर मैकअप से अपनी ख्ूाबसूरती निखारती है आज के समय में ज्यादातर लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए हर समय नए नए तरीकों को तलाश करती है उसी तरह आंखों को संवारने के लिए कई लड़कियां थे्रडिंग करवाना भी पंसद करती है आइब्रो उनके चेहरे का रूप निखारती हैं पर इसे करवाने के बाद महिलाऐं कुछ ऐसी गलतियां कर देती है जिसकी वजह से उन्हे परेशानी होती है आइए जानते है उन्हीं गलतियों के बारे में ..


अगर आप भी थ्रेडिंग करवा रहे है तो ध्यान रहे इसके बाद आप मेकअप करने से बचे पर देखा ये गया है की कई लड़कियां शादी या पार्टी में जाने के लिए थ्रेडिंग कराने के तुरंत बाद ही मेकअप करने लगती है पर ऐसा न करें बल्कि 24 घंटे के बाद ही मेकअप करें कई लड़कियों को देखा गया है की वह जब भी थ्रेडिंग कराकर आती है तो अपने आइब्रो को ऐसे ही छोड़ देती है जिसकी वजह से आइब्रो में रुखापन आ जाता है इसकी वजह से जलन या खुजली की समस्या भी होने लगती है ऐसे में आप इन समस्यओं से बचने के लिए मॉइस्चराइजऱ से मसाज करें जिससे आइब्रो को ठीक रखने में मदद मिलेगी


अगर आपकी आंखों के आसपास खुजली की समस्या है तो आप इस दौरान थे्रडिग करवाने से बचे क्योंकि थ्रेडिंग कराने के बाद आप इस जगह को अक्सर खुजलाते रहेेंगे जिससे इंफेक्शन का डर बना रहेगा इसके अलावा आप जब भी थे्रडिंग करवाए उसके तुंरत बाद घूप में बाहर न निकले इससे आपकी त्वचा भी खराब हो सकती है

Related News