लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते फैशन टै्रंड के अनुसार ज्यादातर लड़किया अपने आउटफिट में भी बदलाव करती रहती है जिससे वह स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में लड़कियों के लिए मार्केट में हर रोज नए आउटफिट आते रहते है जिन्हे ज्यादातर लड़किया कैरी करना बेहद पसंद करती है इन दिनों लड़कियों में डेनिम के साथ.साथ लेगिंग्स भी गल्र्स और लेडीज के बीच काफ ी पॉप्युलर होती जा रही है इन्हे कैरी करने के बाद कंफ्र्ट भी नजर आती है पर इन्हे कैरी करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है क्योंकि कई बार कुछ लड़कियां लेगिंग पहनते वक्त गलतियां कर देती है जिससे बाद में वह शर्मिदगी का कारण बन जाती है आइए जानते है


अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो इससे पहले इस बात का खास ध्यान रखें की मार्केट में मिलने वाली कई लेगिंग्स आपकी स्किन और बॉडी से चिपक जाती है ऐसे में बेहतर होगा की आप इन्हे पहनने से पहले अच्छे से चैक कर लें हो सके तो आप ऐसी पैंटी या अंडरवेअर कैरी करें जिसकी हेमलाइन लेगिंग के ऊपर से नजर नहीं आती हो क्योंकि इस तरह की गलती करने से सिर्फ आप असहज महसूस नहीं करेंगी बल्कि यह देखने में भी बेहद अजीब लगेगा और आपका पूरा लुक खराब हो सकता है


इसके अलावा ध्यान रखें की आप क्रॉप टॉप के साथ लेगिंग बिलकुल न पहनें इससे लुक खराब हो सकता है क्योंकि लेगिंग्स बेहद सॉफ्ट मटीरियल से बने होते हैं और आपकी बॉडी और स्किन से चिपक जाते है, ऐसे में अगर आप क्रॉप टॉप संग लेगिंग पहनती है तो इससे आपके कव्र्स जरूरत से ज्यादा विजिबल होंगे जो लुक को सही करने के बजाय बिगाड़ सकते है अगर आप इन्हे कैरी करने के बाद खूबसूरत दिखना चाहती है तो आप ऐसी लेगिंग खरीदें जिसकी लेंथ आपके पैरों के हिसाब से एकदम सटीक हो ज्याद टाइट न हों इसके लिए आप ब्लैक कलर का चुनाव कर सकती है यहीं नहीं आप लेगिंग के साथ हमेशा लूज टॉप पहनना ही सही रहता है

Related News