जब भी हम खाने में सुपर फूड्स का नाम लेते है, तो मशरूम इसमें टॉप पर होता है। इसमें कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं जिनकी शरीर को बहुत जरुरत होती है। साथ ही ये फाइबर का भी एक अच्छा सोर्स होता है। कई बीमारियों में मशरूम का इस्तेमाल दवाई के तौर पर भी किया जाता है। लेकिन दुनिया में एक ऐसा मशरूम भी है, जिसे खाने तो क्या छूने से भी आपकी जान जा सकती है।

लाल रंग का यह जहरीला मशरूम जिसे पोडोस्ट्रोमा कॉर्नू-डामा (podostroma cornu-damae) नाम से जाना जाता है ये ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के साथ ही जापान और कोरिया जैसे एशियाई देशों में पाया जाता है।

इस जहरीले मशरूम की वजह से जापान और दक्षिण कोरिया में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसे अस्पताल में इस्तेमाल खाने का कवक समझकर चाय में मिलाकर पी लिया था, जिसके बाद कई लोगों की मौत हो गई थी।

यह मशरूम इतना जहरीला होता है कि इसे खाने से ऑर्गन फेल होने लगते हैं। इसके साथ ही इंसान के अंग काम करना बंद कर देते हैं। इतना ही नहीं दिमाग को भी काफी नुकसान पहुंचता है।

Related News