किन्नरों को भूल कर भी दान नहीं करनी चाहिए ये चीजें, वरना हमेशा रहेगी आर्थिक तंगी
हमारे देश में जब भी कोई शुभ काम होता है जैसे कि शादी ब्याह, या बच्चा पैदा होना या फिर किसी मकान का मुहूर्त आदि, उन सभी में हम किन्नरों को बुलाते हैं। किन्नरों को बुला कर उन्हे दान दक्षिणा दी जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। लेकिन जाने अनजाने में आपको किन्नर को ऐसी चीजें दान में नही देनी चाहिए जिन्हें दान देने की मनाही है। आइए जानते हैं इस बारे में।
प्लास्टिक और स्टील का सामान- किन्नरों को प्लास्टिक का सामान नहीं देना चाहिए। क्योंकि इस से घर की उन्नति रूक जाती है वहीं उन्हें स्टील का सामान भी नही देना चाहिए इस से घर में आर्थिक तंगी रहती है।
झाड़ू और तेल- किन्नरों को झाड़ू का दान देने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है और किन्नरों को तेल भी कभी दान नहीं करना चाहिए। इस से घर में संकट आता है।
पुराने कपड़े- किन्नरों को कभी भी किन्नरों को पुराने कपड़े न दें। अगर उन्हे कपड़े दान देना चाहते हैं तो वो हमेशा नए कपड़े ही होने चाहिए।
किन्नरों के पैसे से आती है बरकत
आर्थिक समृद्धि पाने के लिए किन्नरों को पैसे दान करें और फिर उनसे कुछ सिक्के या नोट लेकर अपनी तिजोरी में रख लें। इस से हमेशा आपके पास बरकत रहेगी।